img-fluid

NIA के हत्थे चढ़ा दाऊद इब्राहिम का करीबी सलीम फ्रूट, टेरर फंड जुटाने का है आरोप

August 05, 2022

मुंबई। एनआईए (NIA) ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी और गैंगस्टर छोटा शकील (Gangster Chhota Shakeel) के बहनोई सलीम फ्रूट उर्फ सलीम कुरैशी (Arrests Salim Qureshi) को गिरफ्तार कर लिया है। सलीम पर टेरर फंड और धन उगाही (Terror fund and fundraising) का आरोप है। एनआईए ने बताया कि सलीम फ्रूट पर आतंकवादी/आपराधिक गतिविधियों से संबंधित तीन फरवरी को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया था और यह गैंगस्टर छोटा शकील के नाम पर उगाही करता था।


धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई
एजेंसी ने बताया कि डी कंपनी (Dawood Ibrahim) के करीबी सहयोगी सलीम फ्रूट ने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए टेरर फंड जुटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और विवाद निपटान के माध्यम से छोटा शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई।

छोटा शकील ने भारत में दंगे भड़काने की साजिश रची
एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील (Chhota Shakeel) और गैंगस्टर के करीबी सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी। एफआईआर के मुताबिक, भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने एक स्पेशल यूनिट बनाई थी। इस यूनिट का काम भारत में राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाना और उन पर हमला करना था। प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने पाकिस्तान से भारत में दंगे भड़काने की साजिश रची थी।

Share:

  • इलाहाबाद HC का आदेश, SC-ST एक्ट में आरोपी की दोष सिद्धि के बाद ही पीड़ित को दिया जाए मुआवजा

    Fri Aug 5 , 2022
    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार से कहा है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) कानून के तहत आरोपी पर इल्ज़ाम सिद्ध (proven guilty) होने पर ही पीड़ित को मुआवजा की राशि जारी की जाए ना कि प्राथमिकी दर्ज होने और आरोप पत्र दाखिल होने पर उसे हर्जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved