img-fluid

तारक मेहत….के सेट पर पर दिखी दयाबेन, वापसी पर सस्पेंस

April 21, 2021

‘तारक मेहता का अल्टा चश्मा’ भारत के सबसे सफल टीवी शो में से एक है। कई सालों से यह शो लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, लेकिन शो में लंबे समय से दयाबेन की कमी खल रही है। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मां बनने के लिए छुट्टी ली थी और अभी तक उन्होंन शो में वापसी नहीं की है। हालांकि, लगातार उनकी वापसी या उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को कास्ट करने की खबरें आती रहती हैं, पर अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हाल ही में दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंची थी, जिसके बाद से शो में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।

को-एक्टर्स से मिलने पहुंची थी दिशा वकानी

दिशा वकानी कुछ दिन पहले ही शो के सेट में गई थी। कोईमोई की खबर के अनुसार वो अपने को-एक्टर्स से मिलने यहां आई थी। सीरियल में काम करने वाले स्टार्स के साथ दिशा के संबंध काफी अच्छे हैं। इसी वजह से वो समय निकालकर उनसे मिलने पहुंची थी। शो में दिशा की वापसी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

हमें अगले तीन-चार महीने सपोर्ट की जरूरत

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा की वापसी पर कहा था “ये शो को लेकर सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है। ये बात हम भी जानते हैं। अगले तीन-चार महीने हमें फैंस के सपोर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत है। महामारी के दौरान भी काम जारी है। कोरोना के समय में स्टारकास्ट दर्शकों को एंटरटेन करने की भरपूर कोशिश कर रही है।”

Share:

  • Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

    Wed Apr 21 , 2021
    इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Oppo A74 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का पहला 5G फोन है। नया Oppo फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद है। Oppo A74 5G फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved