img-fluid

डीसीजीआई ने Covaxin के आपातकालीन इस्तेमाल को दी मंजूरी, 81 प्रतिशत तक असरदार

March 11, 2021

नई दिल्ली । ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया(DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin ) के तीसरे चरण के सफल परीक्षण के बाद आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र पैनल की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (Covaxin ) के इस्तेमाल की आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी। अब कोविशील्ड (Covishield) की तरह कोवैक्सीन (Covaxin) का भी आपातकाल उपयोग किया जा सकेगा।


गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोवीशील्ड (Covishield) की तरह अब स्वदेशी कोवैक्सीन (Covaxin)  ने भी तीसरे चरण के ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। कोवैक्सीन (Covaxin) के परीक्षण के अंतिम चरण के अंतरिम डेटा स्वीकार किए गए हैं। देश के लिए यह हर्ष का विषय है कि स्वदेशी वैक्सीन भी अब कोविशील्ड (Covishield) व अन्य वैक्सीन के श्रेणी में आ गया है। अबतक देश में कोवैक्सीन (Covaxin) के 19 लाख डोज दिए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में मौजूदा समय में जनवरी के महीने से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई थी। कोवैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल पर विपक्ष द्वारा प्रश्न भी उठाए जा रहे थे कि तीसरे चरण के ट्रायल के बिना ही कैसे कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके बाद तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित किए गए जिसमें स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन 81 प्रतिशत तक कोरोना को रोकने में असरदार पाई गई है। अब इसके रेगुलर इस्तेमाल के लिए इसे मंजूरी दे दी गई है।

Share:

  • Mahakaleshwar Temple में महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब

    Thu Mar 11 , 2021
    उज्जैन। गुरूवार को महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन ने 25 हजार श्रद्धालुओं की सीमा तय की थी, लेकिन शाम तक करीब 40 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा चुके थे।  उज्जैन (Ujjain)प्रशासन ने मौके पर ही ऑन स्पाट पंजीयन की व्यवस्था की थी। दर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved