
जम्मू। जम्मू-कश्मीर डीडीसी अध्यक्ष चुनाव में गुपकार गठबंधन के उम्मीदवार सैयद बारी अंद्राबी (पीडीपी) को पुलवामा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। जबकि मुख्तार बंद नेशनल कांफ्रेंस(नेकां) को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उधर, गांदरबल सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस(नेकां) के उम्मीदवार नुजहत इश्फाक को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही पीडीपी के बिलाल अहमद शेख को उपाध्यक्ष चुना गया।
दोनों सीटों पर गठबंधन को जीत मिलने पर महबूबा मुफ्ती ने प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुकरणीय चरित्र और साहस दिखाने के लिए पुलवामा और गांदरबल के डीडीसी सदस्यों को बधाई। दबावों और खतरों के बावजूद आप गुपकार गठबंधन के साथ खड़े रहे। बता दें कि गुपकार गठबंधन के नेताओं ने हाल ही में भाजपा पर खरीद-फरोख्त और दबाव बनाने का का आरोप लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved