img-fluid

सियागंज में लाश मिली…ठंड से मौत की शंका

December 12, 2024

इंदौर। रात को सियागंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली। आशंका है कि उसकी मौत ठंड के चलते हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 55 साल के आसपास है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसे लावारिस हालत में पड़ा देख पुलिस वाले एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है।

आशंका है कि ठंड के चलते उसकी मौत हो गई। उधर, 27 वर्षीय करण पिता हुकुमचंद निवासी जूना रिसाला की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। करण ई-रिक्शा चलाता था। उसकी एक बेटी है। एक अन्य मामले में लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि योगेश निवासी स्कीम नंबर 78 की अटैक से मौत हो गई।


चेकिंग में लावारिस युवती मिली
ग्रामीण पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवती लावारिस हालत में घूमते मिली। पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा। महू टीआई संजय द्विवेदी ने बताया कि डीएसओ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच एक युवती वहां खड़ी थी। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी उम्र करीब 18 वर्ष है। काफी पूछताछ के बाद भी वह कुछ नहीं बोली तो पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा। इसके बाद उसका मेडिकल भी कराया और फिर मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा भेजा गया।

Share:

  • इंदौर में सरकारी लक्ष्य से ज्यादा युवाओं को ऋण देकर , 332 युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा किया

    Thu Dec 12 , 2024
    खुद के लघु उद्योग व्यवसाय से अन्य को भी रोजगार देंगे इंदौर। जिला व्यापार उद्योग केंद्र इंदौर ने मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के 300 से ज्यादा युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग शुरू करने जा रहे शिक्षित युवाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved