
इंदौर। रात को सियागंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली। आशंका है कि उसकी मौत ठंड के चलते हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 55 साल के आसपास है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसे लावारिस हालत में पड़ा देख पुलिस वाले एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है।
आशंका है कि ठंड के चलते उसकी मौत हो गई। उधर, 27 वर्षीय करण पिता हुकुमचंद निवासी जूना रिसाला की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। करण ई-रिक्शा चलाता था। उसकी एक बेटी है। एक अन्य मामले में लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि योगेश निवासी स्कीम नंबर 78 की अटैक से मौत हो गई।
चेकिंग में लावारिस युवती मिली
ग्रामीण पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवती लावारिस हालत में घूमते मिली। पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा। महू टीआई संजय द्विवेदी ने बताया कि डीएसओ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच एक युवती वहां खड़ी थी। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी उम्र करीब 18 वर्ष है। काफी पूछताछ के बाद भी वह कुछ नहीं बोली तो पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा। इसके बाद उसका मेडिकल भी कराया और फिर मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा भेजा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved