img-fluid

‘मरे हुए लोग भी बिहार में भर रहे SIR का फॉर्म’, सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के दावे पर ADR ने उठाए सवाल

July 27, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में जारी मतदाता सूची (Voter List) के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special In-depth Review) को लेकर याचिकाकर्ताओं (Petitioners) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनाव आयोग (Election Commission) पर कई आरोप लगाए हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और आरजेडी ने आरोप लगाया है कि SIR में अनियमितताएं पाई गई है. याचिकाकर्ता ने कहा, “बीएलओ खुद गणना फॉर्म पर हस्ताक्षर करते पाए गए. मृत लोगों को फार्म भरते हुए दिखाया गया और जिन लोगों ने फार्म नहीं भरे थे, उन्हें यह संदेश दिया गया कि उनके फार्म पूरे हो गए हैं.”

चुनाव आयोग के इस दावे का विरोध करते हुए कि इस प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं हुई है. याचिकाकर्ताओं ने शनिवार (27 जुलाई 2025) को सुप्रीम कोर्ट को कहा कि चुनाव आयोग के आंकड़े कोई मायने नहीं रखते, क्योंकि अधिकांश फॉर्म बिना दस्तावेजों के जमा किए गए थे.


आरजेडी ने आरोप लगाया, “चुनाव आयोग की ओर समय पर लक्ष्य को पूरा करने के लिए मतदाताओं की जानकारी या सहमति के बिना बीएलओ की ओर से बड़े पैमाने पर गणना फॉर्म अपलोड किए जा रहे हैं. कई मतदाताओं ने बताया है कि उनके फॉर्म ऑनलाइन जमा कर दिए गए हैं, जबकि उन्होंने कभी किसी बीएलओ से मुलाकात नहीं की और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए.” ADR ने कहा कि मृत व्यक्तियों के भी फॉर्म जमा किए गए हैं.

सुप्रीम को दिए जवाब में आरजेडी ने कहा, “मीडिया रिपोर्टों में ऐसे अनगिनत उदाहरण दिए गए हैं जहां मतदाताओं ने शिकायत की है कि बीएलओ उनके घर या मोहल्ले में नहीं आए. बीएलओ फॉर्म पर मतदाताओं के जाली हस्ताक्षर करके उन्हें अपलोड करते भी पाए गए.”

Share:

  • मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया करंट की अफवाह का सच

    Sun Jul 27 , 2025
    हरिद्वार। हरिद्वार (Haridwar) के मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi temple) में आज बहुत बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पैदल सीढ़ी मार्ग (Pedestrian Staircase) पर सुबह मची भगदड़ (Stampede) में छह श्रद्धालुओं (Devotees) की मौत हो गयी तथा करीब 36 लोग घायल हो गए। सावन और रविवार की वजह से आज मनसा देवी मंदिर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved