राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र (Bhojpur police station area) के ग्राम भूमरिया (Village Bhumaria) में बीती रात खेत पर रखवाली कर रहे युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा (murderous with a knife) हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार ग्राम भूमरिया में मंगलवार की रात खेत पर सो रहे रामस्वरुप (25) पुत्र रामचंद्र मेहर निवासी गोवर्धनपुरा पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से चाकू से पेट में चार-पांच वार कर दिए, जिससे वह लहुलुहान हो गया। युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने खेत मालिक महेन्द्र सिंह राजपूत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved