img-fluid

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

March 14, 2025

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाशों ने पूर्व विधायक पर 12 राउड गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर स्थित अपने घर में मौजूद थे और होली खेल रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावर हथियार लेकर उनके घर के अंदर घुसे और फायरिंग कर दी। पूर्व विधायक के पैर में गोली लगी, जिससे वे जख्मी हो गए। हमले के बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर कर दिया गया।


बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप धवन ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हो गए। बंबर ठाकुर के पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर रेफर किया गया है।

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में घेराबंदी कर दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

Share:

  • 14 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Fri Mar 14 , 2025
    1. आज होली और रमजान के जुमे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, देशभर में हाईअलर्ट पर पुलिस होली (Holi) और रमजान के जुमे (Fridays of Ramadan) को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) को मजबूत किया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पुलिस हाई अलर्ट (Police on high […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved