
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाशों ने पूर्व विधायक पर 12 राउड गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर स्थित अपने घर में मौजूद थे और होली खेल रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावर हथियार लेकर उनके घर के अंदर घुसे और फायरिंग कर दी। पूर्व विधायक के पैर में गोली लगी, जिससे वे जख्मी हो गए। हमले के बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर कर दिया गया।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप धवन ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हो गए। बंबर ठाकुर के पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में घेराबंदी कर दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved