जबलपुर। कटंगी थानांतर्गत कूडऩ (Kudan under Katangi police station) मोहल्ले में बीती रात घरेलू विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला (deadly attack with ax) कर दिया। इसके बाद पत्नी किसी तरह जान बचाकर घर से भागी और सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि कूडऩ मोहल्ला निवासी गुड्डी बाई बसोर (52) ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि उसका पति महन्तू बसोर एव नाती जानी तीनों घर में थे, तभी घरेलू बातों को लेकर महंतू ने उसे गाली गलौज करते हुये कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान उसके नाती जानी एवं गोलू ने बीच बचाव किया और मोहल्ले के लोग आ गये तो उसका पति वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved