img-fluid

‘डील फाइनल करनी है, 2 करोड़ भेजो’, MD बन किया मैसेज; कंपनी को लगा दिया चूना

July 22, 2025

कानपुर: साइबर ठग (Cyber Thug) लोगों को ठगने के लिए नए नए रास्ते निकालते हैं और कई बार इसमें पढ़े लिखे लोग भी फंस जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से सामने आया है, जहां साइबर ठग ने देश के जाने-माने जे.के.ग्रुप की कंपनी (J.K.Group Company) का एमडी बनकर कंपनी से ही दो करोड़ रुपए उड़ा दिए. इस मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुछ पैसे फ्रीज करा दिए हैं.


उत्तर प्रदेश के कानपुर का JK ग्रुप देश-विदेश तक एक जाना माना ग्रुप है. 20 जुलाई को JK ग्रुप की सहायक कंपनी यदुपति ट्रेड बिज़ प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले नंबर पर राघव सिंघानिया का फोटो लगा था. ऐसे में कर्मचारी ने विश्वास कर लिया. ठग ने खुद को कंपनी का एमडी बताया और एक बड़े प्रोजेक्ट की डील फाइनल करने के लिए 1.97 करोड़ रुपये तुरंत ट्रांसफर करने के लिए कहा. ऐसे में कर्मचारी को लगा कि सीधे कंपनी के एमडी ऑर्डर दे रहे हैं तो बिना देर किए कर्मचारी ने पैसे ट्रांसफर कर दिए.

कुछ समय बाद कर्मचारी जब रियल एमडी से मिला तो उसे ठगी का पता चला. एमडी ने कर्मचारी को बताया कि उन्होंने तो कोई मैसेज किया ही नहीं था. कर्मचारी ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल में शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए 1.28 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया गया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई और आरोपियों की तलाश जा रही है.

Share:

  • US: H-1B वीजा नियमों में बदलाव की तैयारी, लॉटरी सिस्टम की जगह लेगा नया वेटेज सिस्टम!

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से कई स्तरों और मोर्चों पर बदलाव लाने में जुटे हैं। अब ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) H-1B वीजा जारी करने के नियमों में बदलाव करने की योजना बना रहा है। इसके तहत लॉटरी सिस्टम (Lottery system) को खत्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved