img-fluid

अमेरिका में 44 साल बाद सुलझी मौत की गुत्थी, DNA सैंपल से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

July 18, 2021

 

वाशिंगटन। अमेरिका (USA) में 44 साल से अनसुलझी हत्या (Murder) की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. यह कारनामा किया है वारदात स्थल पर मिले आरोपी के DNA सैंपल ने. जिसके जरिए पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई.

दोस्त की पार्टी में गई थी महिला

सीबीएस लोकल डॉट कॉम के मुताबिक  19 दिसंबर 1976 में अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) नर्सिंग की 19 वर्षीय छात्रा जेनेट स्टॉलकप (Janet Stallcup) की हत्या कर दी गई थी. उस दिन वह एक दोस्त की पार्टी में गई थी लेकिन गाड़ी समेत लापता हो गई थी. करीब एक हफ्ते बाद उसका शव कार की अगली सीट पर मिला था. उसकी हत्या (Murder) गला घोंटकर की गई थी. 

पोस्टमार्टम में पता चला कि मर्डर से पहले Janet Stallcup के साथ रेप किया गया था. पुलिस को कार की सीट से संदिग्ध आरोपी के बाल और स्किन का कुछ हिस्सा मिला. जिसे उसने फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया.

संदिग्ध टेरी डीन हॉकिन्स की हुई मौत

कैलिफोर्निया की पुलिस ने शक के आधार पर टेरी डीन हॉकिन्स (Terry Dean Hawkins) नाम के शख्स को हिरासत में लिया. हॉकिन्स एक मैकेनिक था. वर्ष1975 में हुई एक 30 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया था. इसके साथ ही हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप भी उस पर लग चुके थे. गिरफ्तार होने के एक साल बाद ही हॉकिन्स की 23 वर्ष की आयु में ऑरेंज काउंटी जेल में मौत हो गई. 


Terry Dean Hawkins की मौत तक उस पर मुकदमा चल रहा था और उसे दोषी नहीं ठहराया गया था. उसकी मौत के साथ ही ट्रायल रुक गया और Janet Stallcup की हत्या किसने की थी. यह सवाल फाइलों में दफन हो गया. जासूसों ने इस हत्याकांड का राज खोलने की पूरी कोशिश की लेकिन हत्यारे का कुछ पता नहीं चल पाया.

DNA से खुला हत्या का राज

आखिरकार इस हत्या का राज उजाकर करने के लिए कैलिफोर्निया की पुलिस ने DNA जांच करने का फैसला किया. पुलिस ने वर्ष 2002 में घटनास्थल पर लिए गए स्वैब से जेनेटिक मटेरियल को अलग किया. इस सैंपल को अलग-अलग संदिग्धों से मिलान किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अंत में पुलिस ने Terry Dean Hawkins के एक नजदीकी जीवित रिश्तेदार से अपना DNA सैंपल देने का अनुरोध किया. 

उस रिश्तेदार ने अनुरोध मान लिया और अपना DNA सैंपल पुलिस को दे दिया. पुलिस ने उस सैंपल को घटनास्थल से मिले जेनेटिक मटेरियल से मिलान करने के लिए लैब में भेजा. पुलिस तब हैरान रह गई दोनों नमूने आपस में मैच कर गए. इसका सीधा सा मतलब था कि 44 साल पहले Janet Stallcup की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि Terry Dean Hawkins ने ही की थी. पुलिस अब इस मामले में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करने की तैयारी कर रही है. 

Share:

  • प्राइवेट क्लिनिक में नवजात को बताया मृत, दफनाते समय रोने लगा शिशु

    Sun Jul 18 , 2021
    देवघर। झारखंड के देवघर में एक निजी क्लीनिक (private clinics) की लापरवाही (negligence) का मामला सामने आया है। यहां के काली मंडा रोड स्थित एक निजी क्लीनिक (private clinics) ने प्रसव के बाद एक जीवित नवजात शिशु (live newborn) को मृत घोषित कर दिया. इससे गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में तोड़-फोड़ की और स्वास्थ्य कर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved