img-fluid

कोरोना से ज्यादा इस वजह से होती है मौत, हर मिनट जाती है 11 लोगों की जान

July 09, 2021

काहिरा: गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ‘ऑक्सफैम’ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत (Starvation Death) होती है. इसके साथ ही ऑक्सफैम (Oxfam) ने यह भी बताया है कि बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है.

कोरोना से ज्यादा भुखमरी के कारण मरे लोग
ऑक्सफैम ने ‘दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज’ नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या (Covid-19 Death) से अधिक हो गई है. कोविड-19 के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है, जबकि भुखमरी से मरने वालों की संख्या प्रति मिनट 11 है.

15.5 करोड़ लोग कर रहे खाद्य असुरक्षा का सामना
ऑक्सफैम अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ एब्बी मैक्समैन ने कहा, ‘आंकड़े हैरान करने वाले हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये आंकड़े उन लोगों से बने हैं जो अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया में करीब 15.5 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा के भीषण संकट का सामना कर रहे हैं और यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में दो करोड़ अधिक है. इनमें से करीब दो तिहाई लोग भुखमरी के शिकार हैं और इसकी वजह उनके देश में चल रहा सैन्य संघर्ष है.


भुखमरी की कगार पर 5.2 लाख से अधिक लोग
मैक्समैन ने कहा, ‘कोविड-19 के आर्थिक दुष्प्रभाव और बेरहम संघर्षों, विकट होते जलवायु संकट ने 5.2 लाख से अधिक लोगों को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है. वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के बजाए, परस्पर विरोधी धड़े एक दूसरे से लड़ रहे हैं जिसका असर अंतत: उन लाखों लोगों पर पड़ता है जो पहले ही मौसम संबंधी आपदाओं और आर्थिक झटकों से बेहाल हैं.’

भुखमरी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये देश
ऑक्सफैम (Oxfam) ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बावजूद विश्व भर में सेनाओं पर होने वाला खर्च महामारी काल में 51 अरब डॉलर बढ़ गया, यह राशि भुखमरी को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को जितने धन की जरूरत है उसके मुकाबले कम से कम छह गुना ज्यादा है. इस रिपोर्ट में जिन देशों को ‘भुखमरी से सर्वाधिक प्रभावित’ की सूची में रखा है, वे देश हैं अफगानिस्तान, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन. इन सभी देशों में संघर्ष के हालात हैं.

संघर्ष नहीं रूके तो हालात हो जाएंगे विनाशकारी
मैक्समैन ने कहा, ‘आम नागरिकों को भोजन और पानी से वंचित रखकर और उन तक मानवीय राहत नहीं पहुंचने देकर भुखमरी को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बाजारों पर बम बरसाए जा रहे हों, फसलों और मवेशियों को खत्म किया जा रहा हो तो लोग सुरक्षित नहीं रह सकते और न ही भोजन तलाश सकते हैं.’ संगठन ने सरकारों से अनुरोध किया कि वे संघर्षों को रोकें अन्यथा भुखमरी के हालात विनाशकारी हो जाएंगे.

Share:

  • व्हाट्सएप ने एचसी से कहा, अभी गोपनीयता नीति लागू नहीं करेंगे

    Fri Jul 9 , 2021
    नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उसके मामले में ‘सरकार प्रशासक है’ और दिल्ली उच्च न्यायालय (HC) को सूचित किया कि वह डेटा संरक्षण विधेयक के लागू होने तक अपनी गोपनीयता नीति (Privacy policy) अपडेट (Update) को ‘होल्ड’ (Hold) पर रखेगा। नए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यभार संभालने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved