
इंदौर। बरसते पानी मे बस स्टॉप पर रुके एक युवक की करंट लगने से मौत गई। महूनाका चौराहे (mahunaka square) के समीप स्थित बस स्टॉप पर बारिश से बचने के लिए एक युवक खड़ा हुआ। इसके बाद उसे झटका लगा और वह गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत बता दिया। युवक का नाम अजय बताया जा रहा। अनपुरना पुलिस (annpurna police) मामले की जांच कर रही है। शंका है कि बारिश की नमी में बस स्टॉप पर करंट फैला होगा। हालांकि वहाँ अन्य लोग भी खड़े थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved