
नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट किया, नेपाल के पोखरा में (In Nepal’s Pokhara) एक दुखद विमान दुर्घटना में (In A Tragic Plane Crash) लोगों की मौत (Death of People) अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है (Extremely Unfortunate) । मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ओम शांति। विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे।
नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की, कि अब तक 40 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved