img-fluid

भारत में कोरोना संकट के बीच मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे

August 16, 2020


नई दिल्‍ली । देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय के मुताबिक भारत की ‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार’ की नीति के मद्देनजर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की 8,68,679 जांच की गयी. कुल मिलाकर 2.85 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है. भारत में कोरोना से मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे है. वर्तमान में यह 1.94 प्रतिशत है.

मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. साथ ही, 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है. दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है. इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,08,936 हो गयी है.

भारत में अबतक करीब 25 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण अपने ही देश में फैल रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को कोविड-19 के 65,002 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,26,192 हो गयी. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 996 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,036 पहुंच गई है.

Share:

  • पटना में पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर, गंगा का भी बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ आने का खतरा बढ़ा

    Sun Aug 16 , 2020
    पटना । अब पटना में भी बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. पुनपुन खतरे के निशान से उपर बह रही है. यही नहीं पटना में गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में पुनपुन का 50 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ गया है. पटना के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 16 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved