मुंबई। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हमेशा ऐसी फिल्में लेकर आते हैं जिनके सब्जेक्ट हमेशा अलग होते हैं। कई बार उनकी फिल्मों के लेकर विवाद भी हो जाते हैं जिस वजह से विवेक को जान से मारने की धमकी भी मिलती है। अब विवेक की पत्नी और उनकी फिल्मों की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन पर इस बात का इसर नहीं होता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि क्यों बड़े बैनर्स उन्हें फिल्म में नहीं लेते हैं।
क्यों नहीं पड़ता पल्लवी पर असर
पल्लवी ने कहा, ‘मैं सोचती ही नहीं, मैं सुनती ही नहीं और मैं देखती भी नहीं क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर हूं नहीं तो मेरे ऊपर इन चीजों का कोई असर नहीं होता। अगर मेरे ऊपर असर होना शुरू होगा तो मैं अपने पति के पैर खीचूंगी, तो मैं अपने ऊपर असर होने ही नहीं देती। काम तो हम दोनों साथ करते हैं तो जितनी उनकी फिल्म है, उतनी मेरी भी है तो जितनी हिम्मत उनको दिखानी है, उतनी मुझे भी तो दिखानी पड़ेगी।’
बंगाल फाइल्स की बात करें तो इसमें पल्लवी जोशी के अलावा दर्शन कुमार, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, सौरव दास, सिम्रत कौर, राजेश खेरा और सास्वत चटर्जी हैं। फिल्म 5 सितंबर को रिलीड होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved