img-fluid

सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में

September 14, 2022


जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में (In Jammu-Kashmir’s Poonch District) सड़क दुर्घटना में (In Road Accident) मरने वालों की संख्या (Death Toll) बुधवार को बढ़कर 12 हो गई (Rises to 12), जब तीन घायलों (When Three Injured) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया (Died in Hospital), पांच को विशेष इलाज के लिए जम्मू शहर ले जाया गया। दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब पुंछ जिले के बरारी बल्ला सौजियां के पास एक मिनी बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और खाई में जा गिरी।


सेना, स्थानीय पुलिस और नागरिकों की बचाव टीम मौके पर पहुंची। नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा, “27 घायलों में से तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच को विशेष इलाज के लिए जम्मू शहर ले जाया गया है।”

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के ट्विटर पेज पर कहा, “सौजियां, पुंछ में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “सौजियां, पुंछ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। अधिकारियों और पुलिस को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के लिए निर्देश दिया गया है।”

Share:

  • विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ हर रोज कक्षाओं में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है एक लंगूर

    Wed Sep 14 , 2022
    रांची । हजारीबाग जिले में (In Hazaribagh District) चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित (Located in Danua of Chauparan Block)राजकीय उच्च विद्यालय में (In State High School) एक लंगूर (A langur) पिछले एक हफ्ते से (Since Last One Week) छात्र-छात्राओं के साथ (With the Students) हर रोज (Everyday) कक्षाओं में (In the Classes) अपनी हाजिरी दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved