
गुजरात जहरीली शराब कांड
अहमदाबाद। शराबबंदी (Prohibition) के बावजूद गुजरात (Gujarat) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मौतों का तांडव जारी है। 24 घंटों के अंदर 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की तादाद बढक़र 55 हो गई, वहीं 150 से ज्यादा लोग अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। बोपद के 9 गांवों में मातम पसरा है। वहीं पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद की एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीला केमिकल बेचा गया था। इसी जहरीले केमिकल को पानी में मिलाकर लोगों ने पीया, जिससे 55 लोग मौत के गाल में समा गए। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved