img-fluid

एलआईसी का आईपीओ लाने की तारीख पर फैसला इस हफ्ते संभव

April 22, 2022

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO)) को लाने की तारीख पर इस हफ्ते निर्णय ले सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार के पास एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए 12 मई, 2022 तक का वक्त है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी यानी 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च, 2022 में होने वाली थी। मौजूदा वैश्विक संकट के मद्देनजर सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था।

दरअसल, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एलआईसी के 13 फरवरी, 2022 को दाखिल डीआरएचपी को पहले ही अपनी मंजूरी दे दी थी। ऐसे में अगर सरकार 12 मई, 2022 तक एलआईसी का आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे सेबी के पास दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ नए कागजात दाखिल करने होंगे।

उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर, 2021 तक एलआईसी कंपनी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये था। अंतर्निहित मूल्य बीमा कंपनी में शेयरधारकों के एकीकृत मूल्य के आधार पर निकाला गया है। दरअसल, सरकार एलआईसी के इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ के जरिए 60 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

    Fri Apr 22 , 2022
    नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से शेयर बाजार (stock market with a positive outlook) में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ रुपये (Investors’ wealth increased by Rs 5.74 lakh crore) बढ़ी है। कारोबार के दौरान निवेशकों ने निचले स्तर पर लिवाली की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved