img-fluid

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे या हटेंगे, जल्‍द होगा फैसला

December 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023  (world cup 2023) के बाद ही समाप्त हो गया था, मगर अब उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। द्रविड़ इस समय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि उनका दूसरा कार्यकाल कितना लंबा होगा। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली और अब टीम साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि उन्हें द्रविड़ से इस बारे में विस्तार से चर्चा करने का समय ही नहीं मिला। जय शाह ने साथ यह भी बताया कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद वह द्रविड़ के साथ मीटिंग करेंगे और फिर इस पर फैसला लेंगे।



वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के दौरान जय शाह ने कहा कि हमने उनका कार्यकाल बढ़ाया है लेकिन अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है। हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा ‘मैंने उनके (द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ) साथ बैठक की थी और हम आपसी सहमति से कार्यकाल आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे। उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम फिर से मीटिंग करेंगे और इस पर फैसला लेंगे।’

बता दें, राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। द्रविड़ के पहले दो साल के कार्यकाल में भारत ने एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप खेला, मगर उनके अंडर भी भारत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में नाकामयाब रहा। हालांकि भारत ने इस साल वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप जरूर जीता था।

Share:

  • हत्या का आरोपी पढ़ाई कर बना वकील, कोर्ट में केस लड़कर साबित की खुद की बेगुनाही

    Sun Dec 10 , 2023
    मेरठ। यूपी (UP) के मेरठ (Meeruth) में एक युवा ने बुरी से बुरी परिस्थिति में भी अपनी हिम्‍मत न हारते हुए सही ढंग से खुद को संकट से निकालने और आगे बढ़ने का रास्‍ता बनाया। इस युवा पर साढ़े 18 साल की उम्र में सिपाही की हत्‍या का आरोप लगा था। इस आरोप में उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved