img-fluid

गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 255 और निफ्टी 82 अंक ऊपर बंद

October 16, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन कल की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को संभलता दिखा।

बाजार बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.57 अंक ऊपर यानी 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 39,982.98 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 11762.45 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, मिडकैप 187 अंक चढ़कर 16,787 पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की मजबूती के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर पर खुला। और दिनभर के दौरान इसने अच्छी रिकवरी करते हुए एक पैसे की मजबूती के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने में कामयाब रहा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जीएसटी मुआवजे के लिए केंद्र सरकार के उधार लेने के फैसले का चिदंबरम ने किया स्वागत

    Fri Oct 16 , 2020
    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी की भरपाई को लेकर केंद्र सरकार ने 1.10 लाख करोड़ रुपये उधार लेना की योजना बनाई है। इसके लिए वह राज्यों को उनका भुगतान करेगी। हालांकि वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह राशि राज्यों को लोन के तौर पर मिलेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved