मुंबई (Mumbai)। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा है। फिल्म गुरुवार 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन इसने जबरदस्त कमाई की। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल (movie indian football) के इतिहास से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फुटबॉल में भारत का नाम रोशन करने के लिए रहीम का समर्पण देखते बनता है। ‘मैदान’ की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने गए हैं।ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुणवा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की इस फिल्म की कहानी सेविन क्वाड्रास और रितेश शाह ने लिखे हैं। संगीत एआर रहमान का है और गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला का है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, गजराज राव, प्रियामणि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved