मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। यामी अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (article 370) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन अब फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। फिल्म की कमाई चौथे दिन ही कम हो गई।यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ खाड़ी देशों में बैन हो गई है। इस प्रतिबंध का कारण अभी तक सामने नहीं आया है और प्रमाणन संस्था ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ खाड़ी देशों में बैन होने वाली पहली भारतीय फिल्म नहीं है। इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को भी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया था।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले और यामी गौतम ने किया है, साथ ही इस फिल्म में प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में यामी एक एनआईए ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और राज्य को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में संघर्ष, कश्मीर का इतिहास, आतंकवाद की पृष्ठभूमि और राजनीतिक हस्तक्षेप से संबंधित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved