img-fluid

देश में कोरोना के नये मामलों में आयी गिरावट, 24 घंटे में मिले 2,539 नये मरीज

March 17, 2022

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित (infected) नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,539 नये मरीज मिले है। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,491 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 546 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30 हजार, 799 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.35 प्रतिशत है।


आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अब तक कुल 78 करोड़, 12 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

अबतक 180.80 करोड़ से ज्यादा लगाई गई कोरोना वैक्‍सीन
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक कुल 180 करोड़, 80 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 183.24 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। इनमें 17.32 करोड़ टीके की खुराक अभी भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Share:

  • BJP सांसद का बड़ा आरोप- बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश रच रहीं ममता बनर्जी

    Thu Mar 17 , 2022
    डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर पश्चिम बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता बुधवार को आसनसोल में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved