img-fluid

कम होते कोरोना संक्रमण के बीच केजरीवाल ने लांच की न्यूमोकोकल वैक्सीन

July 16, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों की तुलना में गुरुवार को संक्रमण मामलों में कमी देखने को मिली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 88 लोग डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई। इसके साथ-साथ राजधानी में अब एक्टिव मामले भी 700 से कम हो गए हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना के महज 72 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हुई। राजधानी में इस दौरान 88 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में अब 671 एक्टिव मामले हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को 77 नए मामले सामने आए थे।

वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम विहार पॉलीक्लिनिक में न्यूमोकोकल वैक्सीन लॉन्च की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक दिल्ली में 12 बीमारियों के लिए बच्चों को टीके लगाए जाते थे, आज से निमोनिया के लिए भी टीका शुरू किया है। कल से दिल्ली के सभी 600 केंद्रों पर ये टीका उपलब्ध होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • लैम्बॉर्गिनी ने भारत में पेश की अपनी लग्‍जरी कार, फीचर्स हैं बेमिसाल, जानें कीमत

    Fri Jul 16 , 2021
    नई दिल्ली। लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में अपनी नई 2021 Huracan STO (ह्यूराकैन एसटीओ) को लॉन्च कर दिया है। इटली की सुपर स्पोर्ट्स लक्जरी कार निर्माता ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है। कंपनी की यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में पुराने वर्जन वाली Huracan […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved