img-fluid

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर हुए दीपक चाहर और सूर्यकुमार

February 24, 2022

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (fast bowler Deepak Chahar) और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Batsman Suryakumar Yadav) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 24 फरवरी से शुरु हो रहे टी-20 श्रृंखला (T20 series) से बाहर हो गए हैं।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, “रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के दौरान गेंदबाजी के दौरान दीपक को दाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई, जबकि सूर्यकुमार को क्षेत्ररक्षण के दौरान हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा। वे अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।”

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अतीत के बोझ से दबी समाजवादी पार्टी

    Thu Feb 24 , 2022
    – विकास सक्सेना कहा जाता है कि इंसान का अतीत उसका पीछा कभी नहीं छोड़ता, उसके बुरे कर्म जब तब उसके सामने आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए वह जी तोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved