img-fluid

दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे, फोटो सोशल मीडिया पर हुई खूब वायरल

June 02, 2022

नई दिल्‍ली । भारतीय के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Deepak Chahar Weds Jaya Bhardwaj) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दीपक और जया के शादी की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रही है।


दीपक ने आगरा के फाइव स्टार होटल ‘जेपी पैलेस’ में मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाया। दूल्हा दीपक घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे थे।

वह सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहने हुए थे। बारात जब होटल ‘जेपी पैलेस’ की ओर प्रस्थान कर रही थी तो उस दौरान दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया।

मंगलवार शाम को संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई और भाभी की फोटो शेयर की थी। दोनों का रिसेप्शन दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल के कमल महल में होगा।

दिल्ली जया का होम टाउन भी है। दीपक चाहर की शादी में कई नामी क्रिकेटर्स हिस्सा ले सकते हैं। गेस्ट लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

होटल में शाही दावत की तैयारी की गई है। इसमें हाथरस की मशहूर रबड़ी, आगरा की चाट, अवधी, मुगलई और साउथ इंडियन कुजीन के साथ इटेलियन और थाई कुजीन मेन्यू में रखी गई हैं।

दीपक ने आगरा के फाइव स्टार होटल ‘जेपी पैलेस’ में मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाया। वह घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर निकले।

Share:

  • रोहित-द्रविड़ के लिए T20 वर्ल्ड कप बना चुनौती, सहीं कॉम्बिनेशन ढूंढने बचे केवल 4 महीनें

    Thu Jun 2 , 2022
    South Africa Tour Of India 2022: अगले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में अब महज चार महीने ही बचे हैं और इस दौरान टीम इंडिया को 25 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं। यानी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) के पास सहीं कॉम्बिनेशन वाली टीम चुनने के लिए अब ज्यादा समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved