img-fluid

दीपक तिजोरी के साथ 2.50 लाख रुपये की ठगी, तीन लोगों पर मामला दर्ज

January 16, 2026

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने तीन लोगों के खिलाफ ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों आरोपियों ने दीपक तिजोरी से उनकी फिल्म के लिए फंड की व्यवस्था करने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की ठगी की है।

क्या है दीपक तिजोरी के साथ ठगी का मामला?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तिजोरी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए वित्तीय सहायता तलाश रहे थे। इसी दौरान तिजोरी के दोस्त ने उन्हें पहले आरोपी से मिलवाया। उसने दावा किया कि वो किसी म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है।

पिछले साल फरवरी में तिजोरी को एक लड़की से मिलवाया गया। उसने दावा किया कि वो एक फिल्म प्रोड्यूसर है और वो तिजोरी की फिल्म के लिए पैसे की व्यवस्था करने में मदद कर सकती है। उस लड़की ने काम के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।



  • आरोपियों ने नजरअंदाज किए तिजोरी के कॉल और मैसेज
    इसके बाद तिजोरी ने पहले ढाई लाख रुपये दिए। आरोपियों ने वादा किया कि वो एक हफ्ते के अंदर तिजोरी को प्रमुख कंपनी से लेटर ऑफ इंटरेस्ट दिलवाएंगे और यहां तक कि उन्होंने एक अग्रीमेंट भी साइन किया था। हालांकि, आरोपियों ने उन्हें लेटर ऑफ इंटरेस्ट नहीं दिया और तिजोरी के कॉल और मैसेज को नजरअंदाज करने लगे।

    पिछले महीने करवाई पुलिस में शिकायत
    दीपक तिजोरी को जब एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तब उन्होंने उन तीन लोगों के खिलाफ पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को जांच के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि केस की छानबीन जारी है।
    दीपक तिजोरी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।

    Share:

  • शाहरुख की सिगरेट पर देव आनंद की खरी-खरी, तू स्मोक क्यों करता है?

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्ली। देव आनंद(Dev Anand) के करीबी दोस्त(close friend) ने बताया कि एक बार देव आनंद(Dev Anand) ने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को सिगरेट पीने(Smoking cigarettes) के लिए डांट लगाई थी। उन्होंने शाहरुख(Shahrukh) से पूछा ता कि वो क्यों स्मोक(Smoke) करते हैं? भारतीय सिनेमा(Indian cinema) में देव आनंद(Dev Anand) का नाम इंडस्ट्री(Industry) के दिग्गजों में लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी

  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved