नई दिल्ली। ‘ससुराल सिमर का’ (Simar’s in-laws house) से दर्शकों के दिलों में बसने वाली सबकी प्यारी सिमर इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) लिवर कैंसर (liver cancer) से जूझ रहीं और वो काफी समय से इसका इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट जारी है और इन सबके बीच वो समय-समय पर फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट जारी है और वो रिकवर कर रही हैं, लेकिन इन सबके बीच में कई ऐसे मौके भी होते हैं जब वो हारकर टूट जाती हैं.
दीपिका कक्कड़ ने दी हेल्थ अपडेट
वो आगे कहती हैं कि वो एक इमोशनल रोलर-कोस्टर राइड से गुजर रही हैं. ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, मेरी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और चीजें सही दिशा में जा रही हैं. लेकिन मेरे दिल में अभी भी वो डर बना हुआ है, भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो. मैंने इस बारे में सोमनाथ सर से बात की, और उन्होंने बताया कि चिंता कैसे काम करती है. डॉ. इमरान शेख भी यही बात कहते हैं’.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved