मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस के हाथ एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की अगली फिल्म में काम करने के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। इससे पहले इतनी मोटी फीस की डिमांड किसी एक्ट्रेस की तरफ से कम ही की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म जिसका नाम स्पिरिट बताया जा रहा है के लिए 20 करोड़ की मोटी फीस ले रही हैं।
दीपिका ले रही हैं 20 करोड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एक खास फिल्म होगी जिसमें लीड रोल में प्रभास नजर आएंगे औए दीपिका लीडिंग लेडी होंगी। फिल्म के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिलने की खबर सामने आई है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह दीपिका और प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के बाद उनकी दूसरी फिल्म होगी।
स्पिरिट प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म साथ में होगी। इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने सितंबर 2024 में रिपोर्ट किया था कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस फिल्म में एक निगेटिव जोड़ी के रूप में नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म के कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved