img-fluid

‘पीकू’ की रिलीज के 9 साल पूरे होने पर दीपिका पादुकोण ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

May 09, 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर्स दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘पीकू’ (‘Piku’) की नौवीं एनिवर्सरी मना रही हैं। ‘पीकू’ में दीपिका ने लीड रोल निभाया है। उन्होंने अपने किरदार को कमाल की गहराई और असलियत के साथ निभाया है। वह किरदार सभी को इतना पसंद आया कि फिल्म सुपरहिट साबित हुई।


शेयर की गई तस्वीर में अमिताभ, दीपिका और इरफान एक साथ बैठे हैं और अमिताभ को खाना दिया जा रहा है। फैंस को उनकी मजेदार दोस्ती की याद दिलाते हुए दीपिका ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, “उन्हें सभी को यह बताना पसंद है कि मैं कितना खाती हूं! इरफान ओह हम आपको बहुत मिस करते हैं।” दीपिका और इरफान के बीच की केमिस्ट्री की बात करें तो उनकी सच्ची, मासूमियत से भरी और भावनात्म्क गहराई के लिए हर तरफ से तारीफ मिली थी। उन दोनों के किरदारों के बीच के रिश्तों की असलियत को कोलकाता की एक रोड ट्रिप के दौरान देखने मिला है।‘पीकू’ के लिए डायरेक्टर शूजित सरकार के विजन को दीपिका के किरदार ने जान डाली। एक्ट्रेस इस फिल्म को अपने पसंदीदा फिल्मों में से एक मानती हैं। पीकू के रूप में अपनी भूमिका में दीपिका ने अपने पिता के साथ एक बेटी के बंधन की जटिलताओं को खूबसूरती से पेश किया है, जिसमें प्यार, हताशा और जिम्मेदारी को खूबसूरती से साथ लाया गया है।

Share:

  • क्या शिखर पहाड़िया संग तिरुपति में सात फेरे लेने जा रही हैं जान्हवी कपूर

    Thu May 9 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की शादी की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है। जान्हवी (Janhvi Kapoor) की तिरूपति बालाजी (Tirupati Balaji) में विशेष आस्था है। वह तिरूपति मंदिर में ही हैं। शादी को लेकर चर्चा हुई। अब जान्हवी ने खुद इन चर्चाओं पर मजेदार रिएक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved