
डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक दीप्ति नवल अपने बेहतरीन किरादरों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी किताब ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ का विमोचन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने किया और कहा कि करीबी दोस्त और सहयोगी नवल की किताब का विमोचन करना उनके लिए सम्मान की बात है। इस मौके पर नवल ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन दिनों भारतीय फिल्म उद्योग को दुनिया की सबसे खराब जगह के रूप में लेबल किया जा रहा है। यह एक धारणा है, जो वह भविष्य में किताब के माध्यम से बदलना चाहती हैं।
और किताब लिखना चाहती हैं दीप्ति
दीप्ति नवल से पूछा गया कि क्या वह और किताबें लिखने के लिए तैयार हैं? इस पर 70 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं निश्चित रूप से फिल्म उद्योग में मेरे कुछ अद्भुत अनुभवों के बारे में बोलूंगी या फिर लिखूंगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरी दुनिया में फिल्म उद्योग के बारे में अपशब्द कहे जा रहे है। यह विभिन्न कारणों से आलोचना के घेरे में है। इसे मैं समझ नहीं सकती कि यह वास्तविक है या अवास्तविक। यह वह इंडस्ट्री नहीं है, जिसे मैं जानती हूं। फिलहाल इंडस्ट्री को दुनिया में सबसे खराब जगह के रूप में देखा जा रहा है।
20 साल पहले लिखने लगी थीं नोट्स
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने लगभग 20 साल पहले अपनी किताब के लिए नोट्स लेना शुरू किया था। वह एक रिकॉर्डर के साथ बैठती थीं और अपने माता-पिता से एक परिवार के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से उनके जीवन के बारे में पूछतीं। ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ ने पांच साल पहले आकार लेना शुरू कर दिया था। नवल चाहती थीं कि उनके माता-पिता भी यह किताब पढ़ें, जिन्हें वह कुछ सालों पहले खो चुकी हैं।
फिल्मों में नहीं मिला डांस करने का मौका
अमृतसर में जन्मी नवल ने कहा कि वह बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं और उन्होंने कथक भी सीखी था। लेकिन फिल्मों में उन्हें कभी डांस करने का मौका नहीं मिला। अपनी इस किताब में नवल ने एक किस्सा लेखक-गीतकार गुलजार साहब के कहने पर जोड़ा है। गुलजार साहब ने उनसे कहा था कि अगर आप उस घटना के बारे में नहीं लिख रही हैं, तो आप बेईमान हो रही हैं। इसके बाद नवल ने उस किस्से को भी किताब में जोड़ लिया।
क्रिमिनल जस्टिस में आई थीं नजर
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें फिल्मों में ‘बहुत कम काम’ करने से कोई गुरेज नहीं है क्योंकि वह चूजी बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों ने 250 फिल्में की थीं, जबकि मैंने केवल 100 फिल्में की हैं। लेकिन मैं इसके साथ ठीक हूं। अभिनेत्री को आखिरी बार 2021 में क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में देखा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved