img-fluid

मानहानि मामला: सूरत कोर्ट में आज पेश होंगे हैं Rahul Gandhi

June 24, 2021

सूरत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) गुरुवार को गुजरात की एक अदालत में पेश हो सकते हैं। वह ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले (criminal defamation case) में अंतिम बयान दर्ज करवा सकते हैं। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा (Gujarat Congress President Amit Chavda) ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुबह 10 बजे सूरत आकर 12:30 बजे लौट सकते हैं। वह यहां सिर्फ मुकदमे के सिलसिले में आएंगे। सूरत कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ सदस्य फिरोज खान पठान ने बताया कि एक सप्ताह पहले सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे (Surat Chief Judicial Magistrate AN Dave) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 24 जून को अदालत में उपस्थित होकर अंतिम बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था। सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ अप्रैल 2019 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 व 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।



दरअसल 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कथित तौर पर पूछा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी सभी का उपनाम मोदी है। सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है? जब उन्होंने यह टिप्पणी की थी, तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे।

Share:

  • तीरथ के सामने नया चैलेंज, 10 दिसंबर तक बनना होगा विधायक

    Thu Jun 24 , 2021
    नई दिल्ली । उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दस सितंबर 2021 तक विधानसभा (Assembly) का सदस्य बनना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर राज्य (State) में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। संविधान के अनुच्छेद (Article) 164(4) के तहत किसी भी मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved