
मुंबई। मुंबई परिमंडल नौ के राजपत्रित अधिकारी उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बुधवार को गोस्वामी एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मुंबई सत्र न्यायालय में मानहानि की शिकायत की। शिकायत में मुख्य रूप से गोस्वामी के खिलाफ वारंट जारी करने और शिकायतकर्ता को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।
त्रिमुखे ने शिकायत में दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी पर पैनल चर्चा के दौरान गोस्वामी की ओर से की गई मानहानिपूर्ण टिप्पणी से उनकी छवि धूमिल होती है। मुंबई पुलिस एवं पुलिस महकमे में काम करने वालों के लिए यह अपमानजनक है।
उन्होंने कहा है कि रिपब्लिक भारत चैनल पर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जारी पैनल चर्चा के दौरान न सिर्फ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की गई, बल्कि उसे यू-ट्यूब पर भी प्रसारित किया गया। यह पैनल डिस्कशन फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के काल रिकार्ड से जुड़ा हुआ था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रिपल्बिक भारत को चलाने वाले एआरजी आउटिलयर मीडिया लिमिटेड में गोस्वामी की पत्नी कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी अनुमति और जानकारी के बिना चैनल पर कुछ भी दिखाना संभव नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved