img-fluid

राजस्थान के खिलाफ मिली हार से हमारे अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा : पोलार्ड

October 26, 2020

अबू धाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली आठ विकेट से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस हार से उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुंबई ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था,जवाब में बेन स्टोक्स की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टोक्स ने नाबाद 107 और संजू सैमसन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा,””इस हार से हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास अभी तीन मैच और हैं। हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।”

उन्होंने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा,”स्टोक्स ने शानदार पारी खेली। साथ ही सैमसन ने भी। यह विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी। यह उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भोपाल: दशहरे पर पुलिस लाईन में विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन

    Mon Oct 26 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर भोपाल के नहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया। डीआईजी इरशाद वली ने पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए और पारम्परिक तरीके से शस्त्रों की पूजा की गई।   कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved