
वलसाड । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन (Shrimad Rajchandra Sarvamangal Centre of Excellence for Women) का उद्घाटन किया (Inaugurated) ।
गुजरात में वलसाड़ जिले के धरमपुर में यह विशेष केंद्र खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उद्घाटन के दौरान राजनाथ सिंह ने श्रीमद राजचंद्र मिशन आश्रम की विभिन्न सामाजिक और सेवा गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आदिवासी महिलाओं की आजीविका, कौशल विकास और सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की खूब सराहना की। मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में महिलाओं को प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और स्वरोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी कम हो रही है।
श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर ने राजनाथ सिंह के आगमन पर उनका स्वागत किया। आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट कर बताया गया, “श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर हमारे रक्षामंत्री राजनाथ का धरमपुर में विनम्रतापूर्वक स्वागत करता है। पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन का उद्घाटन महिलाओं के लिए गरिमा, आत्मनिर्भरता और स्थायी आजीविका को बनाए रखते हुए सार्थक सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक जागृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
एक अन्य पोस्ट में लिखा, “राजनाथ सिंह ने पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन का उद्घाटन किया। यह सेंटर 11 एकड़ में बना अपनी तरह का एक अनोखा इंटीग्रेटेड अत्याधुनिक कैंपस है। यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण का एक परिवर्तनकारी मॉडल प्रस्तुत करता है, जो आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बाधाओं को दूर करने के लिए एकीकृत सहायता प्रदान करता है।”
उन्होंने लिखा, “सार्वभौमिक भाईचारे पर उनकी शिक्षाओं और दुनियाभर में लाखों लोगों के दुख को कम करने में उनके प्रभाव का सम्मान करते हुए राजनाथ सिंह ने गुरुदेव श्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में श्रीमद राजचंद्रजी को नमन किया, जिनकी मूर्ति श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन के परिसर की शोभा बढ़ाती है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved