
लेह. रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) 7 दिसंबर को लद्दाख के लेह (Leh) जिले का दौरा करेंगे, जहां वे दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी सड़क पर स्थित श्योक की महत्वपूर्ण रणनीतिक सुरंग (Shyok tunnel) का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे होने की उम्मीद है।
लगभग 982 मीटर लंबी सुरंग क्षेत्र के लिए बड़े बुनियादी ढांचा विकास के रूप में देखी जा रही है। इससे सेना के जवानों के साथ-साथ स्थानीयों का आवागमन काफी सुगम होगा। भूस्खलन की समस्या खत्म होगी। उद्घाटन के बाद अग्रिम चौकियों व आसपास के गांवों तक सालभर आसान और निर्वाध आवाजाही संभव होगी।
दौरे के दौरान रक्षा मंत्री विभिन्न राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कई परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। लद्दाख में करीब 40 नई परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता श्योक में उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
एलजी को तैयारियों की दी जानकारी
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता से शुक्रवार को मुलाकात कर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चल रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल ने श्योक टनल के उद्घाटन की तैयारियों से अवगत कराया।
इसके अलावा प्रमुख परियोजनाओं में हिमांक, विजयक और योजक की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निम्मो-पदुम-दारचा सड़क हिमाचल से लद्दाख तक रणनीतिक कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।
इसके अलावा तांगत्से–लुकुंग और खालसर–अज्ञम–श्योक सड़क लगभग पूरी हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल ने लुकुंग–चुशुल सड़क को डबल लेन करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त उपराज्यपाल को बताया गया कि पैंगोंग झील मार्ग के साथ कैफेटेरिया का निर्माण जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved