img-fluid

पांच जवानों की शहादत के बाद जम्मू पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य अभियानों की करेंगे समीक्षा

May 06, 2023

जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए वह नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। जम्मू में होने वाली बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में विस्तार से जानेंगे। उन्हें कश्मीर समेत जम्मू संभाग में चल रहे सैन्य ऑपरेशनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। एक पखवाड़े के भीतर राजोरी और पुंछ में दस जवान शहीद हो चुके हैं। इस इलाके में लगातार आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है।


जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच और राजोरी में चल रहे ऑपरेशन के दौरान रक्षामंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। उधर राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है।

आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। मौके पर उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हुए है। वह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

उसकी पहचान की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजोरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए।

Share:

  • नारद मुनि ने भगवान विष्‍णु को क्‍यों दिया था श्राप? पौराणिक कथा से जानें इसके पीछे की वजह

    Sat May 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । नारद जयंती (Narada Jayanti ) इस साल 6 मई यनि आज मनाई जा रही है। इस दिन, भक्त सूर्योदय से पहले स्नान करते हैं और नारद मुनि के लिए एक दिन का उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा भी करते हैं। इस दौरान उन्हें चंदन, तुलसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved