img-fluid

एक लाख करोड़ के सैन्य प्रस्तावों को मंजूरी देगा रक्षा मंत्रालय

July 01, 2025

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) इस सप्ताह एक अहम बैठक करने जा रहा है, जिसमें भारतीय सेनाओं (Indian Armed Forces) की ताकत बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक की लागत वाले रक्षा आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट्स (Modernization Projects) को मंजूरी दी जाएगी. यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) के बाद रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की पहली बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.



भारत-पाकिस्तान सीमा पर एयर डिफेंस को मजबूत करने के लिए, मंत्रालय स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम की तीन नई रेजिमेंट की खरीद को मंजूरी दे सकता है. यह डीआरडीओ की परियोजना है, जिसे भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा.

वायुसेना को मिलेंगे 3 आधुनिक जासूसी विमान
भारतीय वायुसेना ने I-STAR कार्यक्रम के तहत तीन जासूसी विमानों की खरीद का प्रस्ताव रखा है. ये इंटेलिजेंस, सर्विलांस, टारगेटिंग और रिकॉनिस्सां (ISTAR) विमान दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने और भविष्य में जमीनी लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे. ये विमान किसी मूल उपकरण निर्माता से खरीदे जाएंगे और डीआरडीओ की सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (CABS) द्वारा भारतीय जरूरतों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा.

नौसेना और अन्य अहम परियोजनाएं भी होंगी शामिल
भारतीय नौसेना Pressure-Based Moored Mines को अपने बेड़े में शामिल करने का प्रस्ताव रखेगी. जो दुश्मन की पनडुब्बियों और सतही युद्धपोतों को निशाना बनाने में सक्षम हैं. इसके अलावा, Su-30MKI लड़ाकू विमानों के 84 यूनिट्स की अपग्रेडेशन, और Underwater Autonomous Vehicles (UAVs) के अपग्रेड को भी मंज़ूरी मिलने की संभावना है.

यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत अपनी स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मज़बूत करने और “मेक इन इंडिया” रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने में जुटा है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने से तीनों सेनाओं की युद्ध क्षमता में बड़ा इजाफा होगा.

Share:

  • जंग में मात खाने के बाद भी पाक विदेश मंत्री की गीदड़ भभकी, बोले- भारत हमें नहीं डरा सकता

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (Foreign Minister Ishaq Dar) ने सोमवार को दावा किया कि उनके देश ने भारत की हालिया कार्रवाइयों पर ‘जैसे को तैसा से भी बढ़कर जवाब’ देकर एक नई सामान्य स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved