img-fluid

मैनेजर ने देहरादून एयरपोर्ट के 232 करोड़ रुपये शेयर बाजार में उड़ाए,

September 02, 2025

देहरादून। देहरादून (Dehradun) के जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport) पर 232 करोड़ रुपए (Rs 232 crore) के घपले का मामला सामने आया है। मामले का आरोपी चार दिन सीबीआई (CBI) की रिमांड पर रहेगा। स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज मदन राम ने आरोपी की रिमांड की सोमवार को मंजूरी दी। रिमांड अवधि मंगलवार सुबह दस बजे से शुरू होगी। कोर्ट में जब उसे पेश किया गया तो वो बेफिक्र और मुस्कुराते दिखा। पैसे कहां हैं… जज के सवाल पर उसने बड़े आराम से कहा कि पैसा शेयर बाजार में लगा दिया है।


सीबीआई दिल्ली एसीबी शाखा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देहरादून एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) चंद्रकांत पी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। इसमें एयरपोर्ट पर बतौर वरिष्ठ प्रबंधक (एफएंडए) तैनात रहे राहुल विजय और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया हैं।

क्या है मामला
आरोप है कि राहुल विजय ने देहरादून एयरपोर्ट पर तैनाती के दौरान वर्ष 2019-20 से लेकर 2022-23 के बीच सरकारी रकम का गबन किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिलने वाले 232 करोड़ रुपये कई निजी खातों में ट्रांसफर कर निजी उपयोग में लाए गए। सीबीआई ने आरोपी राहुल विजय को गिरफ्तार कर कोर्ट से मामले से संबंधित दस्तावेज और साक्ष्य जुटाने के लिए राहुल विजय की पुलिस कस्टडी की मांग की थी।

सीबीआई ने कोर्ट में तर्क रखा कि केस में अहम सबूत जुटाए जाने हैं। राहुल के साथ और कौन भागीदार रहा, उनके नाम जुटाने के लिए रिमांड जरूरी है। सीबीआई कोर्ट देहरादून के जज मदन राम ने सीबीआई की अपील को स्वीकार करते हुए राहुल विजय को चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भेजने का आदेश दिया। यह रिमांड मंगलवार 10 बजे से शुरू होगी और चार दिन तक चलेगी।

कोर्ट में दिखा बेफिक्र
आरोपी राहुल को सोमवार शाम को सीबीआई देहरादून में कोर्ट रिमांड लेते वक्त पेश किया गया। इस दौरान आरोपी के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। उससे कोर्ट में जज ने पूछा कि यह रकम कहां गई। तब आरोपी ने कहा कि स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में रकम लगाई। इसकी भी सीबीआई जांच करेगी।

Share:

  • GST दरों में कटौती का लाभ आम आदमी तक सीधे पहुंचाना बड़ी चुनौती..

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली। जीएसटी (GST) में अगली पीढ़ी सुधारों (Next generation reforms) के तहत जल्द ही दरों में बदलाव (कटौती) की तैयारी है। बुधवार से जीएसटी काउंसिल (GST Council) की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें चार की जगह दो स्लैब रखने के प्रस्ताव पर मोहर लगने की पूरी संभावना है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved