img-fluid

देहरादून के मिलिट्री स्टेशन को 2 बार हैक का प्रयास, PAK का नाम जोड़ते हुए भेजे गए संदिग्ध मैसेज

May 16, 2025

देहरादून । देहरादून (Dehradun) के क्लेमनटाउन कैंट (Clementown Cantt) क्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन (Military Police Station) के सर्वर सिस्टम (Server System) को हैक (Hack) करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों की ओर से साइबर हमले का प्रयास करते हुए एपीके फाइल और पाक का नाम जोड़ते हुए कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे गए। इस मामले में सेना की ओर से साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार, मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम (एमपीसीआर) को 4 और 5 मई को संदिग्ध मैसेज मिले। इन मैसेज में यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे।


पहले दिन पाक-इंडिया का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश और एपीके फाइल भेजी गई। दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलिसी मई-2025 के नाम से एपीके फाइल भेजी गई। हालांकि फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया। अगर डाउनलोड कर फाइल इंस्टॉल की गई होती तो स्टेशन का सैन्य सिस्टम हैक हो सकता था।

सेना की ओर से इसे साइबर हमले का प्रयास मानते हुए 7 मई को साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई। हालांकि, क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने इस मामले में बुधवार शाम को केस दर्ज किया है।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि साइबर अपराध थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिनका उपयोग संदेश भेजने के लिए किया गया।

बता दें कि, बीते माह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच सीमा पर सैन्य संघर्ष बढ़ गया था। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से साइबर हमलों से बचने के लिए अलर्ट किया गया है।

Share:

  • PoK बचाने के लिए पाकिस्तान का बड़ा दांव, कश्मीर विवाद में कराई चीन की एंट्री

    Fri May 16 , 2025
    डेस्क: भारत के पाक अधिकृत कश्मीर पर दावे के बीच कश्मीर विवाद में पाकिस्तान ने चीन की एंट्री करा दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर विवाद में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं, चीन भी एक पक्ष है. यह पहली बार है, जब पूरे विवाद में पाकिस्तान की तरफ से चीन का सहारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved