
उज्जैन। क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित स्व. भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रि कालीन हेवी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हजारों दर्शकों के बीच खेला गया। पृथ्वी जय महाकाल ने पहले बल्लेबाजी कर 84 रन बनाए जिसके जवाब में देहरादून की टीम ने तीन विकेट खोकर फिरोजिया ट्रॉफी 2023 पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज के रूप मे देहरादून के कामरान राव को मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया। फाइनल मैन ऑफ द मैच देहरादून के अमरीश चौधरी रहे जिनको 11,000 राशि से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र एवं भारतीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे सम्मिलित हुए। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा आयोजित फिरोजिया ट्रॉफी 2023 में अंतिम दिन कुल 6 मैच खेले गए। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 4,00,000 नगद एवं फिरोजिया ट्रॉफी, उपविजेता को 2,00,000 नगद एवं फिरोजिया ट्रॉफी और मैन ऑफ द सीरीज को चमचमाती मोटरसाइकिल प्रदान की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved