img-fluid

Delhi : मकान में भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, 4 लोग हुए घायल

July 16, 2025

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके (Old Govindpura area) में मंगलवार शाम एक मकान में आग (House on fire) लग जाने से दो लोगों (Two People) की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं।। इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत के रूप में की है।


इस मामले पर बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी पुलिस थाने को ओल्ड गोविंदपुरा स्थित बंद गली में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 46 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि जिस रिहायशी इमारत में आग लगी है, उसमें 10 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया। चार घायलों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंदपुरा निवासी तनवीर (28) और नुसरत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों की पहचान खुरेजी खास के कसाईवाली गली निवासी फैजल और आसिफ (18) के रूप में हुई है तथा उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हो गया था भारत का S400 डिफेंस सिस्टम? क्या है इन दावों की सच्चाई

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू और कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले(Terrorist attacks) के बाद भारत(India) ने दहशतगर्दों(The terrorists) के खिलाफ कार्रवाई की थी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मई में पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved