img-fluid

AAP ने दिल्ली की हार के बाद अब UP से केरल तक की नई प्‍लानिंग, केजरीवाल ने की नई नियुक्तियां

May 22, 2025

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज सुबह-सुबह अलग-अलग राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारियों (Incharge and Co-Incharge) की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूरी डिटेल दी है। आप ने दिल्ली में हार के बाद उत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत (South India) में भी अपनी भविष्य की योजनाओं (future plans) के लिए ये प्लानिंग की है। आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल से लिखा कि आम आदमी पार्टी निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा करती है,सभी को बधाई!


कहां कौन बना प्रभारी और सह प्रभारी

राज्यपदनाम
मध्य प्रदेशप्रभारीजितेंद्र सिंह तोमर
कर्नाटकप्रभारीराजेश गुप्ता
हिमाचल प्रदेश प्रभारीऋतुराज गोविंद
उत्तराखंडप्रभारीमहेंद्र यादव
राजस्थानप्रभारीधीरज टोकस
महाराष्ट्रप्रभारीप्रकाश जरवाल
तेलंगानाप्रभारीप्रियंका कक्कड़
केरलप्रभारीशैली ओबरॉय
तमिलनाडुप्रभारीपंकज सिंह
लद्दाखप्रभारीप्रभाकर गौड़

 

राज्यपदनाम
उत्तर प्रदेशसह प्रभारीदिलीप पांडेय, विशेष रवि, अनिल झा, चौधरी संतोष कुमार
उत्तराखंडसह प्रभारीघनेंद्र भारद्वाज
हिमाचल प्रदेशसह प्रभारीविजय फुलारा

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन नियुक्तियों से इन क्षेत्रों में स्थानीय नेतृत्व और तालमेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कदम AAP की अपनी संगठनात्मक आधार को मजबूत करने और देश भर में तथा विदेशों में भारतीय समुदायों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इन नियुक्तियों को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक घोषणा के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया।

Share:

  • कान फिल्म फेस्टिवल में ईशान-जाह्नवी की फिल्म के लिए 9 मिनट तक तालियां बजाती रही ऑडियंस

    Thu May 22 , 2025
    मुंबई। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’  (Homebound) को जबरदस्त प्यार मिला है। इंटरनेशनल ऑडियंस (International audience) ने फिल्म देखने के बाद 9 मिनट तक खड़े होकर कलाकारों के काम को सम्मान देते हुए तालियां बजाई। ये पल फिल्म के डायरेक्टर नीरज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved