
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की सियासत में बड़ी हलचल देखने मिल रही है. AAP नेताओं के द्वारा बीजेपी (BJP) की तरफ से कॉल आने और 15 करोड़ के ऑफर देने के दावों पर जांच के आदेश हो गए हैं. दिल्ली के एलजी (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) के आदेश के बाद AAP नेताओं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), संजय सिंह (Sanjay Singh) और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) के घर के लिए ACB की टीम रवाना हो गई है.
एलजी ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के माध्यम से गहन जांच की जानी चाहिए.
दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर गुजारिश किया कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य जांच एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा AAP के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों के संबंध में FIR दर्ज हो और जांच करे.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मतदान के एक दिन बाद, गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने AAP के 7 विधायकों के पास फोन आने और उन्हें 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया है. AAP नेता ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम नाम और सबूत भी साझा करेंगे.
संजय सिंह ने कहा, ‘सात विधायकों (AAP के) को भाजपा से फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है… हमने विधायकों से ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने और इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है. अगर कोई उनसे मिले तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना ले… बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.’
‘AAP को छोड़कर आ जाओ…’
संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश अहलावत ने भी कॉल पर ऑफर दिए जाने के आरोप लगाए. मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर से फोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे, ‘AAP’ छोड़ के आ जाओ.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल जी ने और आम आदमी पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved