img-fluid

दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP की तैयारियां तेज, पीएसी की बैठक, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी

November 21, 2024

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) 2025 की तैयारियों (preparations में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने आज पीएसी की बैठक (PAC meeting) बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी आज उम्मीदवारों (candidates) की पहली लिस्ट (first list) जारी (released) कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज हो रही है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। वहीं, कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे।


बैठक में आप के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि आज ही आम आदमी पार्टी पहली सूची जारी कर देगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।

Share:

  • इन्दौर में 5रु. मिलेंगे बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनाने पर

    Thu Nov 21 , 2024
    आशा कार्यकर्ताओं की निराशा मिटाने के लिए कलेक्टर ने लिया फैसला 2 लाख 90 हजार बनाना है…बने केवल 18 हजार इन्दौर। 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए बनी आयुष्मान योजना का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर आशा कार्यकर्ताओं की निराशा मिटाने के लिए उन्हें प्रति आयुष्मान कार्ड पर पांच रुपए के भुगतान का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved