
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा कई इलाकों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा. इस वजह से विमान सेवाएं भी बाधित हुई. जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार की कड़ी आलोचना की और इसे ‘चार इंजन वाली’ सरकार की नाकामी करार दिया.
AAP पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट के जरिए राजधानी के कई जलमग्न इलाकों जैसे धौला कुआं, दिल्ली कैंटोनमेंट और आईटीओ की कई तस्वीरें साझा कीं. पोस्ट में कहा, “दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं. ये सड़कें BJP के चार खटारा इंजन वाली सरकार की कहानी बता रही हैं…”
आम आदमी पार्टी के अनुसार, दिल्ली में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जलभराव न हुआ हो, जो बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी बयां करता है.” मिंटो ब्रिज का वीडियो पोस्ट कर AAP ने कहा, मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में ऐसा जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री परवेश वर्मा यहां फोटोशूट करवाकर गए थे. लेकिन उन्होंने यहां सिर्फ फोटोशूट कराया, कोई काम नहीं किया. यह इसी का नतीजा है कि जलभराव में कार डूब गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved