img-fluid

BJP ने AAP पर बोला हमला, कहा- दो साल में ‘शीशमहल’ का आया 41.5 लाख बिजली बिल, आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत

February 25, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में शीशमहल को लेकर भाजपा (BJP) लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घेर रही है। पार्टी ने सोमवार को बिजली बिल (Electricity Bill) को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर रहने के दौरान अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 41.5 लाख रुपये का बिल आया। एक आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप आम आदमी के लिए बिल्कुल भी नहीं है।

आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत
शहजाद ने एक्स पर लिखा, ‘आप आम तो बिलकुल नहीं है। आरटीआई के जवाब के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 2 साल की अवधि में 41.51 लाख रुपए की बिजली की खपत की। प्रतिदिन का लगभग बिल: 5,700 रोजाना 770+ यूनिट के लिए!आम आदमी महीने में लगभग 250-300 यूनिट बिजली खपत करता है! ये था केजरीवाल का असली चेहरा।’ उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का नाम बदलकर बिजलीवाल कर देना चाहिए। भाजपा नेता का कहना है कि बिजलीवाल की दैनिक खपत > आम आदमी की मासिक खपत का 3 गुना है।


सीएम आवास में कितने एसी चलाए
तत्कालीन सीएम ने बंगले के रीनोवेशन पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जिसकी वजह से भाजपा ने इस ‘शीश महल’ का नाम दिया है। पूनावाला ने कहा कि दो साल की अवधि में सीएम आवास पर 560,000 यूनिट बिजली की खपत हुई। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘सीएम आवास पर कितने एसी चलाए जा रहे थे? एक दिन का बिल लोगों द्वारा एक महीने में खपत की जाने वाली बिजली से भी ज्यादा है। बिजली की यह बहुत ज्यादा खपत है? उन्होंने बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है।’

सात मंत्रियों का करोड़ों का बिल
आरटीआई कार्यकर्ता कन्हैया कुमार की आरटीआई क्वेरी से पता चला है कि आप सरकार के सात मंत्रियों का अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक, दो साल की अवधि के लिए सामूहिक रूप से 1.15 करोड़ का बिजली बिल आया था। आरटीआई जवाब के अनुसार, फ्लैग स्टाफ रोड बंगले में 560,335 यूनिट के लिए 41,51,350 रुपए का बिजली का बिल आया था। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आवास पर 26 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 126,749.75 यूनिट के लिए 14,95,722 रुपये का बिजली बिल आया।

Share:

  • फिल्म छावा के डायरेक्टर ने कान्होजी शिर्के के वंशजों से मांगी माफी

    Tue Feb 25 , 2025
    मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chāvā) को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। छावा, विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने धांसू ओपनिंग की है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved