img-fluid

दिल्ली: BJP सरकार ने तेज किए यमुना उत्थान के प्रयास, 6 KM राउंड ट्रिप के लिए चलेंगे क्रूज

March 02, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में एक बड़ा सियासी मुद्दा रही यमुना नदी (Yamuna River) को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की अगुवाई वाली दिल्ली की नई भाजपा सरकार (New BJP government of Delhi) ने सत्ता संभालते ही यमुना के उत्थान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) (Delhi Tourism and Transport Development Corporation (DTTDC) ने यमुना नदी में 6 किलोमीटर लंबे राउंड ट्रिप के लिए क्रूज (Cruise) या फेरी चलाने को लेकर निजी एजेंसियों को आमंत्रित करने के लिए निविदा जारी की है। यह क्रूज मॉनसून के दिनों को छोड़कर कुल 270 दिन तक चलाए जाएंगे। क्रूज आधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित होंगे। इनका किराया पर्यटन विभाग तय करेगा।


परियोजना के मुताबिक, क्रूज का परिचालन वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव के बीच 6-7 किलोमीटर लंबा होगा। क्रूज में 20-30 लोग बैठ सकेंगे। एजेंसी के मुताबिक, यमुना नदी क्षेत्र के पहचाने गए हिस्से में सौर ऊर्जा या विद्युत बैट्री चालित दो ‘क्रूज’ के संचालन के लिए उपयुक्त ‘ऑपरेटर’ की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को कोटेशन के अनुरोध के साथ आरएफक्यू जारी किया गया है।

प्रपोजल दस्तावेज में कहा गया है कि विकसित होने पर यह नदी-क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देगा क्योंकि यह भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), डीटीटीडीसी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के समन्वित प्रयासों से पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ जल-परिवहन परियोजना होगी।

डीटीटीडीसी क्रूज सेवाओं के लिए ऑपरेटर को नियुक्त करेगा जो सोनिया विहार से शुरू होकर वहां खत्म होगी, जिसमें कुल 7 से 8 किलोमीटर की यात्रा होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि इस परियोजना को आईडब्ल्यूएआई और डीडीए द्वारा डीजेबी के सहयोग से लागू किया जाएगा और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग क्रूज के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फ्लोटिंग जेटी और नेविगेशनल एड्स शोर सुविधा प्रदान करेगा।

चयनित ऑपरेटर शुरू में फेरी सेवाओं के संचालन के लिए दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड बोट प्रदान करेगा। बोट में 20-30 यात्रियों के बैठने की क्षमता और पांच से सात नॉट की गति होनी चाहिए। नावों में इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), एक घोषणा प्रणाली और सुरक्षा जैकेट भी लगे होंगे।

ऑपरेटर सभी यात्रियों, चालक दल और अन्य नदी उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक क्रूज सेवा प्रदान करेगा। वातानुकूलित बोट्स पट्टे पर या स्वामित्व वाली होंगी और दो साल से ज्यादा पुरानी नहीं होंगी। दस्तावेज में कहा गया है कि ऑपरेटर कम से कम चार यात्राएं सुनिश्चित करेगा।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध! फ्लोरिडा में ट्रंप के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट, भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट

    Sun Mar 2 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिक के फ्लोरिडा (Florida) में राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों ने कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट्स भेजा. रिपोर्ट के मुताबिक, एफ-16 फाइटर जेट्स (F-16 fighter jets) ने फ्लेयर्स तैनात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved