
नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. इसमें कई खुलासे किए जा रहे हैं. अब शाहीन (Shaheen) की ब्रेजा कार (Brezza Car) को लेकर नया खुलासा हुआ है. शाहीन ने अपनी कार 25 सितंबर को खरीदी थी, यानी धमाके से दो महीने पहले ही शाहीन ने नई कार ली थी. शाहीन ने जब ब्रेजा कार खरीदी थी, उस वक्त का फोटो भी सामने आया है.
जिसमें मुजम्मिल शाहीन के साथ देखा गया है. फोटो में शाहीन को अब्दुल्ला के साथ कुछ खाने का डिब्बा लिए हैं, लग रहा है जैसे वह मिठाई है. शाहीन का डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है. मुजम्मिल एक कश्मीरी डॉक्टर हैं, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था.
डॉ. शाहीन शाहिद (उम्र लगभग 40 वर्ष) एक पूर्व मेडिकल लेक्चरर हैं, जो लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थीं. शाहीन पर आरोप है कि वह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के महिला विंग (महिलाओं के संगठन) की भारतीय शाखा की कमांडर थी और महिलाओं को इसमें रिक्रूट करती थी. शाहीन को JeM सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया के निर्देश पर काम करने का आरोप है. 11 नवंबर 2025 को फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी ATS ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि उनकी कार से AK-47 राइफल बरामद हुई.
शाहीन का डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है. मुजम्मिल एक कश्मीरी डॉक्टर हैं, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे और JeM के व्हाइट कॉलर मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं. आरोप है कि वे फिदायीन हमलों की प्लानिंग करते थे, तुर्की यात्रा पर हैंडलर्स से मिले थे. मुजम्मिल को 10 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved